Gyanvapi Breaking News: The court grants permission for Hindu puja in Vyas Tehkhana of Gyanvyapi Masjid’Trust to decide on rituals; Pooja to commence in 7 days. A historic verdict, marking a turning point,’ Vishnu Jain expresses confidence in a swift legal victory.
Courtesy: News18
नई दिल्ली. वाराणसी की एक अदालत ने बुधवार को हिंदुओं को ज्ञानवापी मस्जिद के सीलबंद तहखाने के अंदर पूजा करने की अनुमति दे दी. कोर्ट ने जिला प्रशासन को अगले सात दिनों में जरूरी इंतजाम करने को कहा है. अदालत के आदेश के अनुसार, हिंदू श्रद्धालु अब ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर एक सील क्षेत्र ‘व्यास का तहखाना’ में प्रार्थना कर सकते हैं. ‘व्यास का तहखाना’ ठीक नंदी के सामने है.